जबलपुर….
लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब महिला क्लर्क एक सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन करने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत मांग रही थी। लोकायुक्त की टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा।
मामला कटनी जिले के ग्राम कौड़िया निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी ‘परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति’ का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन दिया था। यह आवेदन कार्यालय असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं, जबलपुर में लंबित था। इसी कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत प्रीति ठाकुर ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिवप्रसाद से 5,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
शिवप्रसाद कुशवाहा ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, लोकायुक्त टीम ने एक ट्रैप का जाल बिछाया। 15 सितंबर को शिवप्रसाद कुशवाहा रिश्वत की तय राशि लेकर कार्यालय पहुंचे। जैसे ही उन्होंने प्रीति ठाकुर को 5,000 रुपए दिए, वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।