इंदौर….
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच के टिकट महज 8 मिनट में बिक गए हैं। गुरुवार को सुबह 11 बजे बुक माय शो पर टिकटों की बिक्री शुरू हुई। चंद ही मिनटों में फैंस को टिकट सोल्ड आउट दिखने लगा।
अब 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच के टिकट बिकेंगे। MPCA ने बताया कि फैंस 18 जनवरी को होने वाले इस मैच के टिकट www.district.in से टिकट खरीद सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। 3 साल से बड़े बच्चों के टिकट लेना होंगे।
फैंस को दिस इवेंट सोल्ड आउट दिखा…
सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का, सबसे महंगा 7 हजार रुपए का है….
सभी टिकट ऑनलाइन बुक होंगे, जो दर्शकों को ऑनलाइन टिकट एजेंसी द्वारा कुरियर के माध्यम से घर तक डिलीवर होंगे। मैच का सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए व सबसे महंगा टिकट 7 हजार रुपए का होगा।
कैसे बुक करें टिकट….

- सबसे पहले www.district.in के होम पेज पर जाएं।
- आपको टॉप इवेंट्स में न्यूजीलैंड टूर ऑफ इंडिया का बैनर दिखेगा। बैनर पर क्लिक करें।
- बुक टिकट पर जाइए और अपनी पसंद की टिकट का चयन करिए।
- आखिरी में संबंधित टिकट के पमेंट का ऑप्शन आएगा। सुरक्षित माध्यम से पेमेंट करिए।
फैंस में वनडे मैचों के टिकट की दीवानगी क्यों है….?
न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है। 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे मैचों के टिकट के लिए फैंस की दीवानगी इसलिए है, क्योंकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा इन मैचों में खेलेंगे। वे अब वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। दोनों टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा। उसके बाद राजकोट और इंदौर में मैच होंगे।
स्टुडेंट-विकलांग कोटे के टिकट बिके….
विद्यार्थी छूट व विकलांग कोटे के टिकट बुधवार सुबह 11 बजे से बिकना शुरू हुए थे, जो वेबसाइट खुलने के कुछ ही सेकंड में सारे टिकट बिक गए।
















