इंदौर….
कॉल लगाने में हो रही देरी….
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि कॉलर ट्यून बजने के कारण मोबाइल कॉल लगाने में बार-बार विघ्न उत्पन्न हो रहा है। इससे कॉल डायलिंग में देरी, कॉल ड्रॉप और कनेक्टिविटी की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कई बार इमरजेंसी में लोगों से बात नहीं हो पाती।

दूसरे माध्यमों से जागरुकता फैलाने को कहा….
पूर्व विधायक ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसे अभियान आवश्यक हैं, परंतु मोबाइल कॉल के समय बजने वाली कॉलर ट्यून के स्थान पर अन्य वैकल्पिक माध्यमों जैसे एसएमएस, सोशल मीडिया, टीवी-रेडियो या अन्य प्रचार माध्यमों से इस जागरूकता को आगे बढ़ाया जाए, ताकि जागरूकता और सुविधा दोनों का संतुलन बना रहे।
सिंधिया बोले- मैं कार्रवाई करूंगा….
सिंधिया ने कहा कि आपकी मांग जायज है। अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है। कई उपभोक्ताओं ने भी पहले शिकायत की है। मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा l सिंधिया ने आगे कहा कि हम तकनीकी समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
गुप्ता की पीठ पर ज्ञापन रखकर किए साइन….
मंत्री सिंधिया गुप्ता का ज्ञापन पढ़ने के बाद उस पर साइन करना चाहते थे। वहां लेटर के नीचे रखने के लिए सपोर्ट देखने लगे। उन्होंने पूर्व विधायक से कहा कि आप पीछे घूमिए। फिर उन्होंने गुप्ता की पीठ पर ही पत्र को रखकर साइन कर दिए और पत्र को कार्रवाई के लिए अपने अफसरों को दे दिया। यह वाक्या देख वहां पर मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंसने लगे।

योग कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे….
शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि योग के क्षेत्र में भी इंदौर इतिहास रच रहा है। सिंधिया ने योग का महत्व बताते हुए सभी को एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन देता है। ऑक्सीजन मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग योग करने पहुंचे।