इंदौर….
इंदौर के स्कीम नंबर 114 निवासी अभिषेक भार्गव के साथ शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अभिषेक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अभिषेक ने बताया कि मई 2024 में उसे फर्जी “आनंद राठी ब्रोकर्स” और “एडवेंट बिजनेस स्कूल” नामक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया था। इन ग्रुप्स में खुद को आनंद राठी ग्रुप का हिस्सा बताकर शेयर बाजार में निवेश कराने की बात कही गई। साथ ही “AIAM TOP” नाम की एप्लीकेशन के माध्यम से खाता खुलवाकर शेयर खरीद-फरोख्त के लिए निवेश कराने को कहा गया।
सेबी का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाया
आरोपियों ने खुद को अधिकृत ब्रोकर्स बताते हुए SEBI का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और IPO में निवेश के नाम पर बड़े मुनाफे का झांसा दिया। 21 से 30 मई के बीच अलग-अलग खातों में 8 लाख 80 हजार रुपए जमा कराए पर शेयर का प्रॉफिट नहीं दिया। कुछ दिनों तक संपर्क में रहने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को ग्रुप से निकाल दिया और कॉल्स का जवाब देना भी बंद कर दिया।
अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
जुलाई 2025 में अभिषेक ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को दी। पुलिस ने जांच में सामने आए मोबाइल नंबरों के आधार पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। क्राइम ब्रांच अफसरों के अनुसार, यह पूरा गिरोह फर्जी एप्स और ग्रुप्स बनाकर निवेशकों को ठग रहा था। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।