इंदौर….
इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में एक मीडियाकर्मी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। मीडियाकर्मी ने आंगनवाड़ी के पास नशा कर रहे युवकों को टोका था, जिसके बाद वे मारपीट पर उतारू हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कई पत्रकार थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी आर.डी. कानवा ने बताया कि सागर चौकसे एक निजी संस्थान में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं और आदर्श बिजासन नगर में निवास करते हैं। मंगलवार रात जब वे अपने घर के पास पहुंचे, तो देखा कि शुभम चौकसे, कुनाल पंवार और उनके लगभग आधा दर्जन साथी आंगनवाड़ी के पास नशा कर रहे थे।
सागर चौकसे ने जब उन्हें वहां से जाने को कहा और नशा करने से रोका, तो आरोपी आक्रोशित हो गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान शुभम चौकसे ने चाकू निकालकर सागर पर हमला करने की कोशिश की, जबकि अन्य साथियों ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
सागर की आवाज सुनकर उनके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे उनकी जान बच सकी। सागर ने अकेले ही हमलावरों से बचने का प्रयास किया और मौके पर मौजूद लोगों ने भी हमले का विरोध किया।
पत्रकारों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर….
घटना के बाद सागर चौकसे रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। प्रेम क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कर्दम के नेतृत्व में कई मीडियाकर्मी भी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।