रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा में शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा का हुआ सुंदर समागम
भोपाल….
रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) द्वारा संचालित पुस्तक यात्रा सोमवार को स्थानीय शिक्षा संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों के बीच पहुंची, जहां उसे भरपूर सराहना और समर्थन मिला। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजकुमार मालवीय ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा-
“मोबाइल और इंटरनेट तात्कालिक ज्ञान या मनोरंजन का साधन हो सकते हैं, लेकिन पुस्तकें आत्मा का पोषण करती हैं। जब हम पुस्तकों से प्रेम करते हैं, तो केवल पढ़ते नहीं, सोचते हैं, गहराई से समझते हैं — और यही जीवंतता है।
आज की पीढ़ी को यह समझने की आवश्यकता है कि स्क्रीन पर स्क्रॉल करने की बजाय पन्नों को पलटना अधिक आत्मीय और स्थायी अनुभव है।”
अनिल मालवीय ने अतिथियों का किया स्वागत, दिया मूल्यनिष्ठ शिक्षा पर ज़ोर
कार्यक्रम के प्रारंभ में हाईटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के संचालक अनिल मालवीय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा-
“शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्ति को संस्कारवान और समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने की प्रक्रिया है। पुस्तक यात्रा जैसे आयोजनों से नई पीढ़ी में अध्ययन की आदत विकसित होगी, जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
आरएनटीयू के संतोष उपाध्याय ने बताए पुस्तक यात्रा के उद्देश्य….
रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि संतोष उपाध्याय ने पुस्तक यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा-
“इस यात्रा का मूल उद्देश्य ज्ञान, साहित्य और शिक्षा को गांव-गांव, शहर-शहर तक पहुंचाना है। हम चाहते हैं कि हर युवा यह समझे कि किताबें केवल परीक्षा पास करने का जरिया नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का आधार हैं।”
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से विश्वविद्यालय न केवल पुस्तकों का महत्व बढ़ा रहा है, बल्कि पुस्तक-संवाद, नुक्कड़ नाटक और जनभागीदारी के ज़रिए शैक्षिक चेतना भी फैला रहा है।
समारोह में विशिष्ट उपस्थिति और सम्मान….
इस अवसर पर आईसेक्ट सारनाथ ब्रांच के ब्रांच हेड सचिन कुमार सराठे, आईसेक्ट भरत नगर ब्रांच के हेड पंकज अरजिया, समाजसेवी केके मिश्रा, ओम यादव, तथा आरएनटीयू के अन्य कर्मचारीगण और हाईटेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राएं भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मां हिंगलाज सेवा समिति, यमन वेलफेयर कमेटी, कर्मयोगी जनकल्याण संस्था और हाईटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के विद्यार्थियों, सदस्यों एवं कर्मचारियों ने आरएनटीयू के आगंतुकों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। सभी अतिथियों को जलपान भी कराया गया।
पुस्तक यात्रा बनी समाज-जागरूकता का माध्यम…..
कार्यक्रम का समापन पुस्तकों की प्रदर्शनी, वाचन सत्र एवं विचार-विमर्श के साथ हुआ। समस्त उपस्थितजनों ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।