भोपाल….

MP में नर्सिंग शिक्षा की दुर्दशा को देखते हुए नर्सिंग छात्र संगठन द्वारा मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल भोपाल में रजिस्ट्रार व उपमुख्यमंत्री के नाम उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा. संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा ने बताया कि 2022-23 सत्र के GNM स्टूडेंट की 3 साल बाद प्रथम वर्ष की परीक्षायें बस हुई हैँ, लेकिन अभी तक न तो रिजल्ट आया हैँ और न ही द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित किया जा रहा है. जबकि GNM 3 साल का डिप्लोमा कोर्स हैँ, जिसकी 6 साल में भी पूरी होने की सम्भावना नहीं लग रही है. इसी प्रकार ANM 2 साल का कोर्स हैँ लेकिन 2022-23 सत्र के स्टूडेंट्स का तीन साल बाद केवल प्रथम वर्ष की परीक्षाये बस हुई है और रिजल्ट तक नहीं आया है. SC, ST, OBC नर्सिंग छात्रो को विगत 4 साल से स्कॉलरशिप नहीं मिली हैँ, इसलिए पैसों के अभाव मे स्टूडेंट अपनी पढ़ाई छोड़ रहे हैँ. 2021-22 सत्र के GNM स्टूडेंट की तृतीय वर्ष का टाइम टेबल नहीं आया हैँ, साथ ही छात्रों को 1 साल बाद भी मार्कशीट नहीं भेजी जा रही हैँ.
वर्तमान में नर्सिंग कॉन्सिल द्वारा सत्र 2025-26 की मान्यता व काउंसलिंग प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण नहीं की जा रही हैँ, इस कारण स्टूडेंट एडमिशन नहीं ले पा रहे हैँ और नर्सिंग शिक्षकों की नौकरियों पर भी संकट पैदा हो गया हैँ.

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र लोधी, मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि सभी रिजल्ट घोषित करने, आगामी परीक्षाएं करवाने, स्कॉलरशिप देने, मार्कशीट भेजने और नर्सिंग कालेजों को 2025-26 सत्र की मान्यता व काउंसलिंग की प्रक्रिया तय समय पर पूरी करने की मांग ज्ञापन में की है. जिस पर नर्सिंग कौंसिल द्वारा 15 दिन में सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अगर 15 दिन में मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन द्वारा भोपाल व दिल्ली मे उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर दीपक, अमन, रजनी, सपना, दामिनी, काजल, रितु, मोहिनी, मोनिका सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.















