देहरादून….

धराली उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है, इसे गंगोत्री यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव कहते हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार सुबह खीर गंगा में बादल फटा। 34 सेकेंड में पहाड़ों से तेज रफ्तार में पानी के साथ आए मलबे ने गांव को जमींदोज कर दिया।
4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं। NDRF, SDRF के साथ सेना की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है।
धराली में बादल फटने, उसके बाद के हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन 15 तस्वीरों में…
बादल फटने की 5 तस्वीरें…
उत्तरकाशी में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है, इस दौरान मंगलवार सुबह बादल फटा और धराली गांव की ओर मलबा आया।
नदी में मलबे की वजह से ओवरफ्लो हो गई और मलबा और पानी बाहर निकल गया।
पहाड़ का मलबा नदी किनारे मौजूद मकानों से टकराया।
मलबे ने मकानों को अपनी चपेट में लिया और वह जमींदोज हो गए।
पूरे धराली गांव मलबे में दब गया और तबाह हो गया।
तबाही के बाद की 5 तस्वीरें…
धराली के ऊंचाई वाले इलाकों में भी मकानों को नुकसान पहुंचा है।
इस दौरान मकान में मौजूद लोग भी मलबे में दब गए। अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अभी गांव के 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनके मलबे में दबे होने की आशंका है।
मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है, गांव की पूरी तरह से कनेक्टिविटी टूट गई है।
मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, इस दौरान एक व्यक्ति मलबे में रेंगता दिखा।
रेस्क्यू ऑपरेशन की 5 तस्वीरें…
धराली गांव में NDRF, SDRF की टीमें भेज दी गई है।
धराली गांव में NDRF, SDRF के साथ ही आर्मी भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची है।
रेस्क्यू टीम लगातार राहत-बचाव कार्य चला रही है।
आगे भी तेज बारिश की चेतावनी के बीच लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
घायलों को उत्तरकाशी स्थित जिला अस्पताल में ले जाया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आर्मी के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं।
jsamachar.com
Disclaimer: This is a Courtesy news, Taken from other popular news website. Full Credit, Responsibility and Accountability for this news rests with the original publishing website. The Original Publisher of the news is Bhaskar.com