इंदौर….
इंदौर में सोमवार शाम को एक ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला-टक्कर मारी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
इधर, हादसे के दौरान ट्रक ( MP09 ZP 4069) में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए। साथ ही रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
दो शवों को जिला अस्पताल लाया गया….
जिला अस्पताल में दो शवों को लाया गया है। 13 घायलों में से गीतांजली अस्पताल में 6 घायल, वर्मा यूनियन अस्पताल में 2 घायल, बांठिया अस्पताल में 2 घायल, अरबिंदो अस्पताल में 2 घायल और भंडारी अस्पताल में 1 घायल को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, एमवाय अस्पताल में डॉक्टर अलर्ट हैं। स्पेशल टीम तैनात की गई। इमरजेंसी वार्ड में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।
शहर में ट्रक की एंट्री नहीं, फिर भी घुसा….
शाम के समय शहर में ट्रकों की एंट्री बैन रहती है। ऐसे में ये ट्रक नो एंट्री में घुसा। जिसने सवा किलोमीटर के रास्ते में लोगों और कई गाड़ियों को टक्कर मारी। लोगों ने बताया कि 30 से ज्यादा लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी। कालानी नगर पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ट्रक चालक ने वहां से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भगाई।


प्रत्यक्षदर्शी का दावा- ट्रक के ब्रेक फेल थे….
सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। सुभाष ने बताया कि मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है।
प्रदीप देवलिया नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
मौके की तस्वीरें देखिए –


शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर….
इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




खबर लगातार अपडेट की जा रही है…