भोपाल….

भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने हुजूर तहसील के गोलखेड़ी पटवारी उज्जवल उपाध्याय को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से रिश्वत की यह रकम फौती नामांतरण के लिए मांगी थी।
बीजाखेड़ी निवासी किसान प्रदीप माली ने बताया कि उसे जमीन से कब्जा हटवाना था। इसके लिए पटवारी उज्जवल ने 70 हजार रुपए मांगे थे। वहीं, पैतृक जमीन के फौती नामांतरण के लिए 9 हजार रुपए मांगे गए थे। किसान ने लोकायुक्त में शिकायत की। तकनीकी जांच में शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी मंजू सिंह पटेल को उनकी टीम के साथ भेजा गया था।
सोमवार को किसान ने जैसे ही पैसे दिए, पटवारी ने पैंट की जेब में रख लिए। लेकिन, टीम को आता देख रकम निकालकर जमीन पर फेंक दी। लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।