महू….
न्यायालय के आदेशानुसार शुक्रवार से बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पाबंदी लगाई गई थी। एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी जब सिमरोल से महू की ओर आ रहे थे, तब उन्होंने हरसोला फाटे के पास कुछ लोगों को बिना हेलमेट पेट्रोल लेते देखा।
अधिकारियों ने जब पंप कर्मचारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सेठ ने कहा है “जो चल रहा है चलने दो”। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया। साथ ही धारा 188 के तहत कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कार्रवाई के दौरान कई अन्य बाइक सवार भी बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पंप पर पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाई। पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ पंचनामा भी बनवाया गया है।