इंदौर….
हाईकोर्ट एडवोकेट अभिजीता राठौर (38) की ब्रेन डेथ हो गई। इसके बाद रविवार को उनके अंगदान के लिए इंदौर में 65वां ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। इसमें उनका लिवर और दोनों किडनियां इंदौर के ही तीन अस्पतालों में एडमिट मरीजों को ट्रांसप्लांट की जाएगी। अंगदान के लिए आज सुबह 11:30 बजे जुपिटर विशेष हॉस्पिटल से ग्रीन कॉरिडोर बनना संभावित है। दरअसल एडवोकेट अभिजीता राठौर की संभावित ब्रेन डेथ की सूचना के बाद राठौर परिवार ने अंगदान के परोपकारी काम के लिए मंजूरी दी और अंगदान की प्रोसेस शुरू की गई है।
मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट के सेवादार जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने बताया कि अभिजीता का लिवर सीएचएल हॉस्पिटल, एक किडनी विशेष ज्युपीटर हॉस्पिटल में और दूसरी किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट किए जाने की संभावना है। शेष ऑर्गन्स एलोकेशन की तैयारी के चलते ग्रीन कॉरिडोर का समय परिवर्तित किया जा सकता है।















