इंदौर…. इंदौर के कनाडिया में पुलिस ने कारवाई करते हुए नकली पान मसाले की फैक्ट्री पकड़ी है। आराेपी यहां पर एक कंपनी का नकली पान मसाला बना रहे थे। पुलिस ने यहां से पैकिंग मशीन और पान मसाला बनाने वाला सामान जब्त किया है।
कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव की टीम ने सहारा सिटी के एक मकान में रविवार को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने यहां से अक्षत पिता प्रमोद शर्मा निवासी स्नेह नगर जूनी इंदौर, जावेद पिता अयूब कुरैशी निवासी सनावद खरगोन और अरुण पिता पूरनमल निवासी रोशन पार्क पालघर मुंबई को पकड़ा है। आरोपियों से करीब 5 लाख का माल जब्त किया है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी हूबहू विमल कंपनी का पान मसाला यहां पर बनाते थे। मकान से पुलिस ने तीन मशीनें, पान मसाले का कच्चा सामान और अन्य चीजें जब्त की है। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है। उनके पुराने रिकाॅर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
















