इंदौर….

इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो कार किराए पर लेकर उन्हें गिरवी रखकर या बेचकर ठगी करता था। आरोपी ज़ूम ऐप और निजी ट्रेवल्स कंपनियों से संपर्क कर कारें किराए पर लेता था। इसके बाद वाहन वापस न करते हुए उन्हें गिरवी रख देता था या अन्य लोगों को बेच देता था।
पुलिस ने मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
जूम ऐप से संपर्क कर बलेनो कार किराए पर ली
परदेशीपुरा थाना प्रभारी आरडी कानवा के मुताबिक शिकायत नंदा नगर निवासी पवन सक्सेना ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सदर बाजार निवासी हनीफ पुत्र रशीद खान ने ज़ूम ऐप के माध्यम से संपर्क कर उनसे बलेनो कार (नंबर MP13ZJ5838) किराए पर ली थी। तय समय पर कार न लौटाने पर पवन ने जांच की, तो पता चला कि हनीफ ने कार को गिरवी रख दिया है।
दो और आरोपी चिह्नित, अमानत में खयानत का केस दर्ज
मामले की जांच में सामने आया कि शैलेन्द्र पुत्र करण सिंह निवासी नरसिंहगढ़ और मोहम्मद मोइयुद्दीन पुत्र अबरारूद्दीन भी इस रैकेट में शामिल हैं। पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी हनीफ के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज किया और पूछताछ में पूरे गिरोह का सुराग मिल गया।
GPS से पकड़ी गई गाड़ियों की लोकेशन, तोड़फोड़ भी करते थे
कार मालिकों को गाड़ियों की लोकेशन GPS से मिलनी शुरू हुई, जिससे उन्हें संदेह हुआ। GPS सिस्टम से गाड़ी किसी दूसरी जगह चलने की जानकारी मिली। आरोपी GPS डिवाइस में भी तोड़फोड़ कर देते थे ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। पुलिस ने अब तक इस गिरोह से कई गाड़ियां जब्त की हैं, जो ज़ूम ऐप और ट्रेवल एजेंसियों से किराए पर ली गई थीं।
पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह लंबे समय से शहर में इस तरह की ठगी कर रहा है। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में हैं।