मर्डर की धमकी देकर चुप कराया
32 साल की महिला की शिकायत पर इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने वार्ड नंबर 82 के बीजेपी पार्षद शानू शर्मा उर्फ नितिन के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि 2020 में कोरोना के दौरान उसकी पहचान पार्षद शानू शर्मा से हुई थी। पिछले साल रुपयों को लेकर परेशानी होने पर पार्षद शानू शर्मा से मिलने गई थी। तब उन्होंने मुझे रुपयों की परेशानी पूरी तरह से खत्म करने और सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में शारीरिक संबंध बनाने को कहा।
पीड़िता ने पुलिस को यह कहानी बताई..
‘मुझे एचडीएफसी बैंक से लोन के रुपए चुकाने थे। यह बात शानू शर्मा को बताई। उसने मदद के लिए 1 लाख रुपए नकद दिए। बाद में मेरे बॉयफ्रेंड से रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाने लगा। मैंने इनकार किया तो रुपए वापस मांगने लगा। तब उसे 50 हजार रुपए वापस कर दिए।’
‘मेरे पास देने के लिए बाकी 50 हजार रुपए नहीं थे। इस बारे में बात करने के लिए पार्षद शर्मा ने मुझे मिलने के लिए विदुर नगर स्थित एक घर पर बुलाया। उस मकान का पता मालूम है। लेकिन नंबर पता नहीं है। वहां नितिन उर्फ शानू शर्मा ने रुपए वापस नहीं करने पर संबंध बनाने के लिए कहा और 10 मई 2023 को पहली बार संबंध बनाए।’
‘बाकी रुपए लौटाने के लिए मैंने आरोपी के ऑफिस पर नौकरी की। इस दौरान भी ऑफिस में उसने कई बार संबंध बनाए। जनवरी 2024 में विजय नगर इलाके के महालक्ष्मी नगर के पास होटल में बुलाया और यहां भी संबंध बनाए। इसके बाद मार्च में नौकरी से निकाल दिया।’
महिला के मुताबिक ‘तब से उसकी आरोपी से बात बंद थी। इस बीच एक बार खुद ही आरोपी से कहीं नौकरी लगवाने के लिए कहा। इस पर उसने जोन-14 में एक NGO में नौकरी लगवा दी। मैंने वह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद 16 अप्रैल 2024 को आरोपी ने ऑफिस बुलाकर मेरे साथ संबंध बनाए। उसके बड़े भाई के लड़के ने एक दिन मुझे बताया कि चाचा के बहुत सी लड़कियों से संबंध है। इसे लेकर शानू से बात की तो मुझे ब्लॉक कर दिया।’
महिला ने बताया- आरोपी मुझे बोला तेरा किस-किस के साथ संबंध है, मुझे सब पता है। तेरे पीछे मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी और फिर मुझे आफिस में बुलाकर धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो तेरा गला दबाकर तुझे मार दूंगा। मेरे बारे में तू जानती नहीं। मैंने पहले भी मर्डर किया हुआ है। मैं इन बातों से डर कर दूसरी जगह रहने चली गई।
‘मेरे बॉयफ्रेंड के अंकल के घर गई, तो मुझे पता चला कि मेरे बॉयफ्रेंड ने लव मैरिज कर ली। जब उससे मिली तो उसने कहा कि जिसके लिए तुने मुझे छोड़ा था। उसके ही पास जा। तब परेशान होकर छोटी बहन के पास गई। उसे पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर शानू शर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।’ पुलिस ने मंगलवार रात बयान के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया है।
jsamachar.com
Disclaimer: This is a Courtesy news, Taken from other popular news website. Full Credit, Responsibility and Accountability for this news rests with the original publishing website. The Original Publisher of the news is bhaskar.com