इंदौर….
होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए स्टूडेंट्स व दिव्यांगजनों के टिकट की बुकिंग 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से www.district.in/mpca पर शुरू होगी। टिकट का कोटा उपलब्ध रहने की स्थिति में यह प्रक्रिया एक जनवरी 2026 को शाम पांच बजे तक रहेगी।
टिकट लेने के लिए जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना होंगे। दिव्यांगजन के लिए नार्थ-ईस्ट गैलरी के टिकट उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 300 रुपए है। वहीं विद्यार्थियों के लिए ईस्ट स्टैंड (लोअर) का टिकट 750 रुपए जबकि ईस्ट स्टैंड (सेकंड फ्लोर) का टिकट 950 रुपए का होगा।
















