मीडिया संगठनों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहा योगदान
इंदौर….
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, इंदौर में पदस्थ संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर. पटेल को भोपाल स्थानांतरित होने पर सोमवार को एक गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही इंदौर के मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. पटेल के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंदौर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने डॉ. पटेल के प्रशासन और प्रेस के बीच सेतु के रूप में निभाई गई भूमिका को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर उन्होंने कुशल समन्वय और दक्ष प्रबंधन से विभागीय कार्यों को उत्कृष्ट रूप से निभाया। डॉ. पटेल की कर्मठता, लगनशीलता और सकारात्मक सोच प्रशंसनीय रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. पटेल राज्य स्तर पर भी अपनी जिम्मेदारियों को उसी दक्षता से निभाएंगे जैसे इंदौर में निभाया।
समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने डॉ. पटेल के प्रशासनिक योगदान, मीडिया से उनके सौहार्दपूर्ण संबंधों और जनसंपर्क क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उपस्थित जनों ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
डॉ. आर.आर. पटेल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इंदौर में कार्यकाल उनके लिए अत्यंत प्रेरक और सीख से भरपूर रहा। उन्होंने मीडिया और प्रशासन के बीच सहयोग की भावना को हमेशा प्राथमिकता दी और विश्वास जताया कि यह परंपरा आगे भी बनी रहेगी।
समारोह में अहिल्या वाणी एव मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों और मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों आदि ने भी डॉ. पटेल को शाल, श्रीफल, दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।