Development work and basic needs of Gram Panchayat Binouri….
ग्राम पंचायत बिनौरी के विकास कार्य एवं मूलभूत आवश्यकताएं….
पंचायत परिक्रमा में ग्राम पंचायत
बिनौरी
(जपं तखतपुर, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़) के विकास कार्य एवं ग्राम पंचायत के हित में मूलभूत आवश्यकताएं….
सरपंच : श्रीमती कविता मरावी
सरपंच प्रतिनिधि : श्री जगमोहन मरावी
सचिव : श्री प्रेमदास मानिकपुरी
रोजगार सचिव : श्री सह्जाद खां
उप सरपंच : श्री दीपक पोर्ते
वार्ड पंच संख्या : 11
मतदाता संख्या (लगभग) : 818
कुल जनसंख्या (लगभग) : 1150+
पंचायत आय/टैक्स :
जॉब कार्ड संख्या :
टोटल पेंशन :
प्रधानमंत्री आवास योजना : 100%
विधायक निधि :
सांसद निधि :
जनपद निधि :
जिला पंचायत निधि :
मूलभूत राशि :
15वां वित्त :
पंचायत की मूलभूत आवश्यकताएं.…
- सीसी रोड/पेबर, पुलिया, हैंडपंप / बोर खनन,
- पौधरोपण, मुरमीकरण / सड़क, उचित मूल्य दुकान, मुक्तिधाम / प्रतीक्षालय,
- सचिव आवास, सोख्ता गड्ढा, उप स्वास्थ्य केंद्र, रनिंग वाटर,
- सामुदायिक भवन, भूमि समतलीकरण, नाली निर्माण, पशु औषधालय, नाड़ेप,
- तालाब सौदित्यकरण, महिला भवन,
- स्ट्रीट लाइट, प्रवेश द्वार, ग्रामीण खेल मैदान,
- नल-जल योजना, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, रंगमंच / चबूतरा एवं अन्य कार्य….
विशेष….
ग्राम पंचायत हित में विकास कार्यों के लिये सरपंच का मानदेय बढ़ाने व पेंशन की मांग बताई….
पंचायत स्तर पर सरपंच-सचिवों को पुनः वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाएं ताकि स्थानीय स्तर पर ही पंचायत की मूलभूत कार्यों को सम्पादित किये जा सकें….
ग्राम पंचायत में पंचायती राज की मूल भावनान्तार्गत सभी विभागों में सत्यापन और कार्यवाही का अधिकार होना चाहिए….
मनरेगा में कार्यदिवस 365 दिन करने और मजदूरी दरें बढाने की मांग की गई….
पंचायत पदाधिकारियों जैसे सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों को आयुष्मान चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना बीमा की मांग भी बताई गई….
- पंचायत में किये गए कार्यों की गुणवत्ता को आमजन ने उत्तम बताया.
- पंचायत क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाया गया है.
- पंचायत क्षेत्र में भ्रूण हत्या से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया है.
- शिक्षा लेने वाले बच्चों की संख्या 100% है. शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है.
- नवीन शौचालयों की संख्या : ODF
- सरपंच का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- सचिव का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- रोजगार सहायक का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- सचिव की उपस्थिति का प्रतिशत : 100%
- ग्राम पंचायत भवन खुलने का प्रतिशत : 100%
- ग्रामवासियों की राय : निरंतर विकास होना चाहिए….
- आज दिनांक 21/09/25 तक ग्राम पंचायत विकास में लगभग …….. राशि व्यय की जा चुकी है.
*पंचायत परिक्रमा में ‘पंचायत व ग्रामीण विकास जनसंपर्क समाचार’ के लिए विशेष संवाददाता
श्री मोहित गुप्ता
की रिपोर्ट….