सागर….
लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को बिजली कंपनी के प्रभारी सहायक अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वे प्लाट के ऊपर से निकली 11केवी बिजली लाइन हटवाने की अनुमति दिलाने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामले में लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है।
लोकायुक्त के अनुसार, पेटी ठेकेदार राम कुमार पटेल निवासी नेहा नगर मकरोनिया ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की। शिकायत में बताया कि एक उपभोक्ता के प्लाट के ऊपर से जा रही 11 केवी की लाइन को हटवाने के लिए आवेदक राम कुमार पटेल (ठेकेदार) द्वारा बनाए गए एस्टीमेट को डीई से अप्रूव करवाने के एवज में सहायक अभियंता मिलन परतेती द्वारा उससे आवेदक से 1.50 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पैसे नहीं देने पर काम नहीं किया जा रहा है।
शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। 1 लाख रुपए शनिवार को देने की बात हुई। जिसके बाद शनिवार को लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। आवेदक को 1 लाख रुपए की रिश्वत के पैसे लेकर भेजा गया। जहां कनिष्ठ अभियंता व प्रभारी सहायक अभियंता मिलन परतेती से बात की।

बिजली कंपनी के कार्यालय में हुई कार्रवाई….
उन्होंने एमपीईबी कार्यालय पावर हाऊस बुलाया। जहां आवेदक ने उन्हें रिश्वत की 1 लाख रुपए की राशि दी। तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी और प्रभारी सहायक अभियंता मिलन परतेती को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त निरीक्षण रोशनी जैन ने बताया कि 1 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता (प्रभारी सहायक अभियंता) मिलन परतेती के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।















