नई दिल्ली/भोपाल/जबलपुर….
NSO छात्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली पर ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेजों को मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर से हटाकर क्षेत्रीय यूनिवर्सिटीज में जोड़ने का जो निर्णय लिया गया है, उसको वापस लिया जाए, क्योंकि पूर्व में जब नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज क्षेत्रीय यूनिवर्सिटीज से जुड़े हुए थे तब भारी भ्रष्टाचार के मामले सामने आये थे। दूसरा यह कि क्षेत्रीय यूनिवर्सिटीज में मेडिकल क्षेत्र का एक भी विशेषज्ञ अधिकारी नहीं होता है। साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री की वैल्यू भी बहुत ज्यादा होती है और इससे गुणवत्ता भी बढ़ती है, इसलिए नर्सिंग व पैरामेडिकल शिक्षा को मेडिकल यूनिवर्सिटी से ही संबद्ध रखा जाए।
साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में स्थाई अधिकारियों व कर्मचारियों के 90 प्रतिशत पद रिक्त हैं, इनको भरा जाए जिससे स्टूडेट्स के एग्जाम, रिजल्ट इत्यादि कार्य समय पर पूरे हो सकें। साथ ही सत्र 2025-26 सत्र के लिए नर्सिंग कालेजों को इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली के नियमानुसार संबद्धता प्रदान करवाने का कार्य मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ही किया जाए। संगठन द्वारा मांग की गई है कि स्टूडेट्स हित की सभी मांगो पर जल्द एवं उचित कार्यवाही की जाए।