भोपाल….
इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने देशभर के नर्सिंग संस्थानों के लिए एडमिशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। काउंसिल ने बताया कि जो स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर तक एडमिशन लेंगे, उन्हें रेगुलर बैच माना जाएगा। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दाखिला लेने वाले छात्रों को इररेगुलर बैच में शामिल किया जाएगा।
इधर, मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) ने बीएससी नर्सिंग सहित विभिन्न नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए फाइनल राउंड की काउंसलिंग शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद 27 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट होगा और 31 अक्टूबर तक कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

30 नवंबर के बाद नहीं होंगे प्रवेश….
आईएनसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बीएससी नर्सिंग कोर्स को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार संचालित किया जाएगा। संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा से पहले निर्धारित सेमेस्टर की सभी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा किया जाए।
जीएनएम और एएनएम कोर्सेस के लिए भी यह निर्देश दिया गया है कि वार्षिक परीक्षा के लिए पात्रता उसी छात्र को मिलेगी, जो निर्धारित सिलेबस के अनुरूप अध्ययन पूरा करेगा। आईएनसी ने स्पष्ट किया है कि 30 नवंबर के बाद किसी भी स्थिति में एडमिशन नहीं लिया जा सकेगा और आगे कोई तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
स्वीकृत सीटों से अधिक नहीं होने चाहिए प्रवेश….
काउंसिल ने राज्यों, नर्सिंग कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या निर्धारित शर्तों के उल्लंघन पर संबंधित संस्था या प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य नर्सिंग परिषदों और विश्वविद्यालयों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कुल दाखिले वार्षिक स्वीकृत सीटों से अधिक न हों।
यहां हजारों सीटें खाली….
अब तक हुई काउंसलिंग में बीएससी, GNM, ANM, एमएससी और पीबीबीएससी नर्सिंग कोर्सेस की काउंसलिंग के ताजा आंकड़ों में बड़ा अंतर सामने आया है। सरकारी कॉलेजों में जहां अधिकतर सीटें भर चुकी हैं, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में अब भी हजारों सीटें खाली हैं। बीएससी नर्सिंग में सरकारी कॉलेजों की 824 सीटों पर 615 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला।















