भोपाल….
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ये निर्देश गुरुवार को भोपाल में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और स्वच्छ भारत मिशन की सामान्य सभा की बैठक भी संपन्न हुई।
जी राम जी योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर….
बैठक में मंत्री श्री पटेल ने विकसित भारत ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका गारंटी (जी राम जी) योजना को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक 2025’ के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल भी शामिल हुए थे, जिसमें जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद इस विषय पर विभागीय स्तर पर विस्तृत बैठक बुलाई गई।
हर माह जिलों की होगी ग्रेडिंग….
मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिए कि सभी जिलों की परफॉर्मेंस के आधार पर हर माह ग्रेडिंग की जाए और उसकी सूची जारी की जाए, ताकि अधिकारियों में बेहतर काम करने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि तकनीकी अमला नियमित निगरानी रखे, जिससे कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। मंत्री ने स्पष्ट किया कि योजनाओं का वास्तविक लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे, यही सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















