संवाददाता सुरेश मालवीय, सीहोर….
पुलिस लाइन सीहोर में सोमवार को 64वीं जोन स्तरीय अंतर वाहिनी/अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। इस वर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी का गौरव सीहोर जिले को प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 सितम्बर तक किया जाएगा।
मुख्य अतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण रेंज भोपाल) श्री राजेश सिंह चंदेल रहे। उनके सीहोर आगमन पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया। डीआईजी चंदेल ने शुभारंभ की घोषणा कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल को जीवन में अनुशासन व टीम स्पिरिट का प्रतीक बताया।
डीआईजी राजेश सिंह चंदेल का संबोधन….
अपने उद्बोधन में डीआईजी श्री राजेश सिंह चंदेल ने कहा–
➡️ “खेलकूद सिर्फ जीत और हार का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमें अनुशासन, धैर्य और टीम भावना का पाठ पढ़ाते हैं।”
➡️ “एक सच्चा खिलाड़ी वही है, जो नियमों का पालन करते हुए पूरे मनोयोग और ईमानदारी से खेल में भाग ले।”
➡️ “पुलिस बल में फिटनेस और मानसिक सशक्तता अत्यंत आवश्यक है, और इस तरह की प्रतियोगिताएँ हमें शारीरिक रूप से सक्षम और मानसिक रूप से दृढ़ बनाती हैं।”
➡️ “मुझे गर्व है कि सीहोर जिले को इस वर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला और मुझे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
मार्चपास्ट और शपथग्रहण….
शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि की मौजूदगी में खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल और सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बैंड दल ने सभी का मन मोह लिया।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी….
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 31 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।
अधिकारियों की गरिमामयी मौजूदगी….
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, एसडीओपी पूजा शर्मा, डीएसपी हेमंत पांडे, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव, निरीक्षक थाना कोतवाली रविन्द्र यादव, मंडी थाना निरीक्षक सुनील मैहर, आवासीय खेल कूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय भिरे, सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़, उप निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव सहित थाना प्रभारीगण, जिला खेल अधिकारी रुबिका दीवान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, खिलाड़ी और नागरिक मौजूद रहे।
पहले दिन की प्रतियोगिताएँ….
100 मीटर पुरुष दौड़ में विदिशा जिले के आरक्षक पारस सेगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नगरीय भोपाल के गणेश चंद्र जोशी द्वितीय और अरविंद तोमर तृतीय रहे। डीआईजी श्री राजेश सिंह चंदेल ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता की विशेषताएँ और आगे की रूपरेखा….
प्रतियोगिता में सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन और नगरीय भोपाल जिले की टीमें भाग ले रही हैं। विजयी खिलाड़ियों को आगामी 56वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। समापन 19 सितम्बर को होगा।