संवाददाता सुरेश मालवीय, रेहटी (सीहोर)….
- थाना रेहटी पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलों का खुलासा हुआ है, जिन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था।
- यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के सक्रिय नेतृत्व में की गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी की।
- आरोपी की पहचान जितेन्द्र कलमोदिया (उम्र 34), निवासी मालवा कॉलोनी, रेहटी के रूप में हुई है।
- 13 सितंबर को फरियादी भंवर सिंह उइके ने चौपड़ा कॉलोनी, रेहटी से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी को भभड़ नदी के पास पकड़ा गया। पूछताछ में उसने न सिर्फ उक्त बाइक चोरी करना कबूला बल्कि भोपाल (मिसरोद), होशंगाबाद (सिवनी मालवा) और गोपालपुर थाना क्षेत्र से भी बाइक चुराने की बात स्वीकारी।
- बरामद मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत करीब Rs. 2 लाख रुपये है। सभी वाहन जब्त कर लिए गए हैं और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, उनि. महेश धुर्वे, प्रआर राजेन्द्र चंद्रवंशी, जयनारायण, दीपक सेन, व आरक्षक जितेन्द्र गौर, लवकेश जाट सहित टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
- वरिष्ठ अधिकारियों— पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी रवि शर्मा ने टीम को बधाई दी है।