सीधी….
अभियान के दौरान जिले की ग्राम पंचायतों में जल स्रोतों का संरक्षण किया गया। गांवों में तालाबों और नालों को पुनर्जीवित किया गया। खेत तालाब योजना और मेड़बंदी योजना के तहत किसानों के खेतों में जल संग्रहण की व्यवस्था की गई। इससे भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी।
अभियान के अंतिम दिन हरिहर गोस्वामी और ललन सिंह को खेत तालाब योजना का लाभ मिला। दोनों किसानों के खेतों में 2.60-2.60 लाख रुपए की लागत से तालाब का निर्माण किया गया।
जनपद सदस्य वीणा सिंह ने कहा कि इस अभियान से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जल संरक्षण का संदेश जमीनी स्तर तक पहुंचा है।

समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनपद सदस्य वीणा सिंह, सरपंच भगवार और जलदूत स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद रहे।
एपीओ अजय द्विवेदी, बीपीओ अनिल सिंह, बीआरसी अंगिरा द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।