संवाददाता सुरेश मालवीय सीहोर….
सीहोर जिले के लिए गौरव का विषय है कि लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान खिलाड़ी तनुश्री नागर को इस वर्ष संभाग की कप्तान नियुक्त किया गया है। वह आगामी राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में मंदसौर में टीम का नेतृत्व करेंगी। पिछले कई वर्षों से जिला व राज्य स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर रही सीहोर डॉजबॉल टीम से इस बार दो बालिकाओं का चयन हुआ, जिनका रविवार को नगर में भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र मंघानी सहित गणमान्य नागरिकों ने पुष्प मालाओं से सम्मानित कर उन्हें उत्साहपूर्वक रवाना किया। इस अवसर पर तनुश्री के पिता राधेश्याम नागर और माता भी उपस्थित रहे।

“मैं पिछले पाँच वर्षों से डॉजबॉल खेल को समर्पित हूँ। यह मेरा लगातार तीसरा स्टेट है और मैं पूरी मेहनत से सीहोर का नाम रोशन करने का प्रयास करूँगी,”—तनुश्री नागर ने प्रस्थान से पहले कहा।
इससे पूर्व देवास में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीहोर की बालिका टीम ने उज्जैन और इंदौर जैसी मजबूत टीमों को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए उप-विजेता रही थी। तनुश्री नागर किसी पहचान की मोहताज नहीं—वह दो बार नेशनल डॉजबॉल टीम के साथ महाराष्ट्र और गुजरात में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त खो-खो और कबड्डी में भी उनके खेल कौशल ने सभी का ध्यान खींचा है। मंदसौर प्रतियोगिता के लिए कोच अर्पण कटरिया के मार्गदर्शन में सीहोर जिले से तीन बालिकाएँ उत्साहपूर्वक रवाना हुईं, जिनसे जिले को बड़ी उम्मीदें हैं।















