इंदौर….
मध्यप्रदेश स्थापना के सत्तरवें वर्ष के सुअवसर पर स्व. जी. पी. तिवारी (पूर्व अपर संचालक) की स्मृति में गठित ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सी. एम. राइज़ शासकीय अहिल्या आश्रम, इंदौर में अन्तर्विद्यालीन में “वर्तमान परिपेक्ष्य में क्रत्रिम बुद्धिमत्ता की सार्थकता” विषय पर वादविवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय परिसर में स्थापित देवी सरस्वती माँ की मूर्ति का माल्यार्पण और पूजन कर किया। संस्था के दृष्टिबाधित छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति ने भारतीयता का रंग भर दिया।
अपने उद्बोधन में आपने कहा की मानवीयता, संवेदनशीलता, संयम, संतुलन और सद्भाव के सिद्धांत को समाहित करके AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की सार्थकता भारत के “विश्वगुरु” की ओर बढ़ते प्रयासों का वौश्विक प्रमाण स्थापित करने में सहायक होगा ।

जब यह तकनीक में समाहित होगा तो केवल “स्मार्ट मशीनें” नहीं बनाएगी, बल्कि “संवेदनशील सहयोगी” भी बनाएगी। “बुद्धियोगं उपाश्रित्य मच्चित्तः सततं भव” अर्थात् बुद्धि का प्रयोग कल्याण के लिए होना चाहिए, न कि केवल लाभ के लिए। भारतीय संस्कृति का दृष्टिकोण इस नई तकनीक को मानवीय मूल्यों से जोड़ने में मार्गदर्शक बन सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप ने पधारी म.प्र. शिक्षा विभाग की सहसंचालक श्रीमती अनिता चौहान ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और आयोजन की बधाई दी और मध्यप्रदेश की गौरवगाथा को गाकर उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
श्रीमती लिली डाबर ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया….
ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के मानद सचिव आशीष तिवारी ने संस्था का परिचय दिया और प्राचार्य रमेश कुमार सेन द्वारा अतिथियों का सम्मान माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर किया गया। सी. एम. राइज़ शासकीय अहिल्या आश्रम, इंदौर एवं चंद्रावतीगंज कन्या उ. मा. वि. क्र.१ के द्वारा विद्यालय की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी अतिथियीं के करकमलों द्वारा किया गया।

वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉक्टर भावना निगम (पी.एच.डी. इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, प्राध्यापक IET देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एवं AI सलाहकार (DEEPIOTICS ) डॉ अदिति खरात ( प्राध्यापक , प्रेस्टीज कॉलेज एवं काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट ) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पक्ष में और विपक्ष में को विजेता घोषित कर पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रभावी ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए। उक्त प्रतियोगिता में 20 विद्यालय के विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये।
पक्ष में प्रथम स्थान सराफा विद्या निकेतन स्कीम नंबर 71 , इंदौर की कक्षा 12 वी की छात्रा कुमारी अमृता शर्मा, पक्ष में द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान सांदीपनी शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उ.मा.वि.क्र.१, इंदौर की छात्राओं क्रमशः कक्षा 9 वी की कुमारी समृद्धि बघेल एवां कक्षा 12वी की कुमारी जया पंवार को प्राप्त हुआ एवं विपक्ष में प्रथम एवं द्वितीय स्थान सांदीपनी शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उ.मा.वि.क्र.१, इंदौर की छत्राओं क्रमशः कक्षा 12वी की कुमारी कशिश पचौरी एवां कक्षा 10वी की कुमारी रागिनी राजभर को प्राप्त हुआ। तृतीय पुरस्कार सराफा विद्या निकेतन, महू की कक्षा 10वी के छात्र अरुण तरुण को प्राप्त हुआ।
स्पर्धा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षकगण और संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उप प्राचार्य श्री विपिन कुमार जैन द्वारा किया गया एवां आभार प्रदर्शन संस्था ज्ञान प्रेम के अध्यक्ष श्री श्याम जी पांडे, श्रीमती रूपाली तिवारी द्वारा किया गया।















