नई दिल्ली….
दुनिया के सबसे पॉपुलर ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) के करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। गूगल जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिसका इंतजार पिछले दो दशकों से किया जा रहा था।
अब यूजर्स अपने पुराने या ‘अजीब’ लगने वाले ईमेल एड्रेस (@gmail.com) को बदल सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी और न ही उनका पुराना डेटा डिलीट होगा।
गूगल के एक सपोर्ट पेज के जरिए इस नए अपडेट की जानकारी सामने आई है। अब तक नियम यह था कि एक बार जो ईमेल एड्रेस बन गया, उसे बदला नहीं जा सकता था।
अगर किसी को नया एड्रेस चाहिए होता था, तो उसे नया अकाउंट बनाकर अपना पूरा डेटा (कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, ड्राइव फाइल्स) मैनुअली ट्रांसफर करना पड़ता था, जो काफी सिरदर्द वाला काम था।
पुराना एड्रेस ‘एलियस’ बन जाएगा, ईमेल मिस नहीं होंगे….
गूगल के इस नए अपडेट के बाद जब आप अपना ईमेल एड्रेस बदलेंगे, तो आपका पुराना एड्रेस पूरी तरह खत्म नहीं होगा। वह एक ‘एलियस’ (Alias) के तौर पर आपके अकाउंट से जुड़ा रहेगा।
इसका मतलब यह है कि अगर कोई आपके पुराने ईमेल एड्रेस पर कोई मेल भेजता है, तो वह भी आपके नए इनबॉक्स में ही डिलीवर होगा। आप अपने पुराने और नए, दोनों एड्रेस से लॉग-इन कर सकेंगे।
साल में एक बार और लाइफ में 3 बार मिलेगा मौका….
गूगल ने इस फीचर के साथ कुछ शर्तें भी रखी हैं ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके। सपोर्ट डॉक्यूमेंट के मुताबिक, एक यूजर साल में केवल एक बार ही अपना जीमेल एड्रेस बदल पाएगा।
पूरे लाइफटाइम में एक अकाउंट के लिए अधिकतम 3 बार ही एड्रेस बदलने की अनुमति दी जाएगी। यानी एक अकाउंट से कुल 4 एड्रेस (1 ओरिजिनल + 3 बदलाव) लिंक हो सकते हैं।
भारत में सबसे पहले दिख सकते हैं बदलाव….
दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर की जानकारी सबसे पहले गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज पर देखी गई है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल इस फीचर की टेस्टिंग या शुरुआती रोलआउट भारत से कर सकता है।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल ग्लोबल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन सपोर्ट पेज पर ‘धीरे-धीरे रोलआउट’ होने की बात लिखी गई है।
‘गलती’ सुधारने का मौका मिलेगा….
सोशल मीडिया पर इस खबर के आते ही यूजर्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि उन्होंने स्कूल या कॉलेज के दिनों में ‘coolboy’ या ‘funnysneha’ जैसे नाम से ईमेल आईडी बना ली थी, जो अब प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल करने में अजीब लगती है। इस फीचर के आने के बाद ऐसे करोड़ों लोग अपनी डिजिटल पहचान को बिना डेटा खोए अपडेट कर सकेंगे।
वर्क-स्पेस और स्कूल अकाउंट्स के लिए अलग नियम….
यह सुविधा फिलहाल पर्सनल जीमेल अकाउंट्स के लिए बताई जा रही है। अगर आपका ईमेल एड्रेस ऑफिस, स्कूल या किसी ग्रुप (जैसे- name@company.com) की ओर से दिया गया है, तो इसे बदलने के लिए आपको अपने एडमिनिस्ट्रेटर से संपर्क करना होगा। सामान्य @gmail.com यूजर्स इसे अपने ‘माय अकाउंट’ (My Account) सेक्शन में जाकर बदल सकेंगे।














