इंदौर….
इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग महिला की देहदान की गई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के मुताबिक पत्नी शीला चंडालिया (60 वर्ष) निवासी बैंक कॉलोनी का देहदान सोमवार को किया गया। पति मिट्ठूलाल चंडालिया ने बताया कि पत्नी ने जीवित रहते हुए देहदान का संकल्प लिया था।
चंडालिया ने बताया कि पत्नी का मानना था कि मरणोपरांत अपनी देह चिकित्सा शिक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए की जाना चाहिए। इसलिए उनके मरणोपरांत मुस्कान ग्रुप ने देहदान में हमारी सहायता की। ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के देहदान अधिकारी राज गोयल को चंडालिया की मौत के बारे में बताया और प्रक्रिया पूरी कराई।
कॉलेज प्रबंधक आरसी यादव व एनाटॅामी विभाग के एचओडी डॉ. विमल मोदी ने एम्बुलेंस का इंतजाम कर शव को घर से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि यह कदम समाज के अन्य लोगों को प्रेरित करने वाला है।