Development work and basic needs of Gram Panchayat Kaudimar….
ग्राम पंचायत कौड़ीमार के विकास कार्य एवं मूलभूत आवश्यकताएं….
पंचायत परिक्रमा में ग्राम पंचायत
कौड़ीमार
(जपं खड़गवां, जिला MCB, छत्तीसगढ़) के विकास कार्य एवं ग्राम पंचायत के हित में मूलभूत आवश्यकताएं….
सरपंच : श्रीमती सरिता सिंह
सचिव : श्री अशोक कुमार पाण्डेय
रोजगार सचिव : श्री रामनारायण सिंह
उप सरपंच : श्रीमती सुमित्रा बाई
वार्ड पंच संख्या : 10
मतदाता संख्या (लगभग) : 660
कुल जनसंख्या (लगभग) : 769
पंचायत आय/टैक्स :
जॉब कार्ड संख्या :
टोटल पेंशन :
प्रधानमंत्री आवास योजना :
विधायक निधि :
सांसद निधि :
जनपद निधि :
जिला पंचायत निधि :
मूलभूत राशि :
15वां वित्त :
पंचायत की मूलभूत आवश्यकताएं.…
- सीसी रोड/पेबर, पुलिया, स्टॉपडेम / चेकडेम, हैंडपंप / बोर खनन,
- पौधरोपण, स्कूल बाउंड्रीवाल, मुरमीकरण / सड़क, उचित मूल्य दुकान, मुक्तिधाम/प्रतीक्षालय,
- सचिव आवास, सोख्ता गड्ढा, रनिंग वाटर,
- सामुदायिक भवन, नाली निर्माण, नाड़ेप,
- तालाब सौदित्यकरण, पंचायत भवन / बाउंड्रीवाल, हॉट बाज़ार / शेड निर्माण, कचरा घर / कूड़ादान,
- स्ट्रीट लाइट, धर्मस्थल मरम्मत, लेबर / किचन शेड,
- नल-जल योजना, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, रंगमंच/चबूतरा, धान खरीदी केंद्र चबूतरा बाउंड्रीवाल एवं अन्य कार्य….
सरपंच~सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत विकास में कराए गए कार्य….
- हैंडपंप / बोर खनन एवं अन्य कार्य….
विशेष….
ग्राम पंचायत हित में विकास कार्यों के लिये सरपंच का मानदेय बढ़ाने व पेंशन की मांग बताई….
पंचायत स्तर पर सरपंच-सचिवों को पुनः वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाएं ताकि स्थानीय स्तर पर ही पंचायत की मूलभूत कार्यों को सम्पादित किये जा सकें….
ग्राम पंचायत में पंचायती राज की मूल भावनान्तार्गत सभी विभागों में सत्यापन और कार्यवाही का अधिकार होना चाहिए….
मनरेगा में कार्यदिवस 365 दिन करने और मजदूरी दरें बढाने की मांग की गई….
पंचायत पदाधिकारियों जैसे सरपंच, उप सरपंच एवं पंचों को आयुष्मान चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना बीमा की मांग भी बताई गई….
- पंचायत में किये गए कार्यों की गुणवत्ता को आमजन ने उत्तम बताया.
- पंचायत क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाया गया है.
- पंचायत क्षेत्र में भ्रूण हत्या से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया है.
- शिक्षा लेने वाले बच्चों की संख्या 100% है. शिक्षकों की संख्या कम है.
- नवीन शौचालयों की संख्या : ODF
- सरपंच का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- सचिव का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- रोजगार सहायक का कार्य व्यवहार (जनता द्वारा) : उत्तम
- सचिव की उपस्थिति का प्रतिशत : 95%
- ग्राम पंचायत भवन खुलने का प्रतिशत : 100%
- ग्रामवासियों की राय : निरंतर विकास होना चाहिए….
- आज दिनांक 28/08/25 तक ग्राम पंचायत विकास में लगभग …….. राशि व्यय की जा चुकी है.
*पंचायत परिक्रमा में ‘पंचायत व ग्रामीण विकास जनसंपर्क समाचार’ के लिए विशेष संवाददाता
श्री संतोष मिश्रा
की रिपोर्ट….