इंदौर….

टीवी के चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 5 सितंबर को होने वाले एपिसोड में इंदौर के आसिफ अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगे। इस शो में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए हैं।
इंदौर के चंदन नगर, स्कीम 71 निवासी आसिफ ने शो के दौरान बिग बी से बातचीत में कहा कि परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। वे कंस्ट्रक्शन साइट पर लेबर का काम करते हैं। इसमें वे बीम और कॉलम बनाते हैं। इस काम में कई बार गड्ढे में उतरना पड़ता है और कभी ऊपर चढ़कर काम करना पड़ता है। मेरी तीनों बेटियां मेरी आन, बान, शान और गर्व हैं।

आसिफ की बातों से प्रभावित हुए बिग बी
आसिफ ने शो में कहा कि मैं काम में जितना रिस्क लेता हूं, इन्हीं के लिए लेता हूं। इस पर बिग बी काफी प्रभावित हुए और उनकी हौसला-अफजाई की। शो में उपस्थित लोगों ने भी उनकी इस बात को सराहा। शो में उनकी दो बेटियां भी आई थीं। उन्होंने बिग बी से कहा कि पापा हमें सबकुछ दिलाते हैं, लेकिन खुद के लिए कुछ नहीं खरीदते। उनकी छोटी बच्ची सिर्फ एक साल की है।