जन्मदिन पर केक काटने की बजाय, काटे गये वृक्षों की भरपाई हेतु वृक्ष लगाना जरुरी- सुरेश कुमार
सीहोर….
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में युवा समाजसेवी सुरेश कुमार ने अपने जन्मदिवस पर केक काटने की बजाय काटे गये वृक्षों की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए श्री चौहान के मार्गदर्शन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। उनके इस प्रेरणादायी पहल से युवाओं में भी जागरूकता आयेगी।
इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि जन्मदिन पर लगाये गये पौधे आगामी पीढिय़ों को को छाव व प्राणदायी आक्सीजन प्रदान करेगें, इससे बडक़र कोई खुशी नही हो सकती। सुरेश की यह पहल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है और समाज के लिए प्रेरणा का संदेश देता है।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि लगाया गया हर पौधा आने वाली पीढिय़ों के लिए अमूल्य धरोहर है। ईश्वर करे यह पौधा बड़ा होकर लोगों को छाया, प्राणवायु और जीवनदायी बने। मंत्री श्री चौहान ने सुरेश कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। इस अवसर पर देवराज राजा, राहुल पटेल, विजेंद्र पटेल, राकेश वर्मा महाँकाल, प्रवेश वर्मा, आदि मौजूद रहे।