अहमदाबाद….
- फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 625 फीट की ऊंचाई पर था।

- अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।
- यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 100 शव निकाले जाने की खबर है।
- एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई।
- जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।
- विमान जिस बिल्डिंग पर गिरा, उसमें 50-60 डॉक्टर थे…. एयर इंडिया का विमान जिस बिल्डिंग से टकराया, वह इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था। जानकारी के मुताबिक यहां 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे। इससे सटे ब्लॉक में रेजिडेंट डॉक्टर्स रहते थे।
- विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर 1800-5691-444 है।
हादसे की तस्वीरें…

- विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और चारों ओर धुआं नजर आने लगा।


लाइव अपडेट्स
- हादसे के बाद पूरे इलाके में राख और जला हुआ मलबा

- पीएम मोदी और शाह दिल्ली से अहमदाबाद रवाना
पीएम मोदी और अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू भी उनके साथ हैं।
- गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एयर टिकट

- प्लेन के पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM रूपाणी का नाम
- सूरत और वडोदरा से राहत टीमें रवाना
हादसे के बाद अहमदाबाद के साथ वडोदरा से फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां अहमदाबाद भेजी गई हैं। वहीं सूरत से भी रिलीफ एंड रेस्क्यू टीमें अहमदाबाद भेजी गई हैं।
- 2 पायलट, 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे- DGCA

- हादसे के बाद मलबे के बीच मौजूद CISF और फायर ब्रिगेड की टीमें

- हादसे के बाद इमारत की बिल्डिंग में धंसा प्लेन

- गुजरात के मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन पटेल सूरत से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। राहत और बचाव कर्मियों की कई टीमें भी एयरपोर्ट भेजी गई हैं।
- तकनीकी खराबी की वजह से हादसा
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
- गृहमंत्री शाह ने गुजरात के सीएम से बात की
हादसे के बाद गृहमंत्री शाह ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और हादसे की जानकारी ली।
- टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान यह एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई।
